विराट कोहली के बारे में जानिए 11 रोचक बातें | Facts about Virat Kohli in Hindi|
Mohit Rana
March 10, 2023
0
Insta - @virat.kohli
विराट कोहली के कोच अजीत चौधरी विराट कोहली को बचपन में प्यार से चीकू बुलाते थे।
विराट कोहली के शरीर पर 11 टैटू है और उन्हें समुराई यौद्धा वाला टैटू सबसे ज्यादा पसंद है।
विराट कोहली अपने कपड़े पहनने के Sense को लेकर भी काफी ज्यादा मशहूर है और उनका नाम दुनिया के 10 सबसे अच्छे कपड़े पहने वाले आदमियों की List में शामिल है।
विराट कोहली लड़कों से ज्यादा लड़कियों में ज्यादा मशहूर है इसी कारण उन्हें ज्यादातर प्रेम पत्र खून में लिखे हुए मिलते हैं।
विराट कोहली जब 15 से 18 साल के थे तो वह करिश्मा कपूर को पसंद करते थे।
विराट कोहली अपनी मां के हाथ का बना खाना बहुत ज्यादा पसंद करते है वह दुनिया भर में घूमकर कितना ही स्वादिष्ट खाना खा ले लेकिन घर पर आने के बाद उन्हें अपनी मां के हाथ की बनी मटन बिरयानी और खीर पसंद है।
विराट कोहली को सन् 2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों से अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था।
विराट कोहली ने 23 साल की उम्र में सन् 2012 में ICC का क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता था।
विराट कोहली 2008 में अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान थे 80 साल वो टीम वर्ल्ड कप जीती थी।
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में एक पंजाबी हिंदू फैमिली में हुआ था।
विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने क्रिकेट मैं अपना डेब्यू किया था तो उन्हीं रिजेक्ट कर दिया था तो उस रात बहुत रोए थे और उन्हें रोते रोते रात के 3:00 बज गए थे।